A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

17 नई सड़कें बनेंगी, एक लाख लोगों को मिलेगा लाभ* अंबेडकरनगर

*17 नई सड़कें बनेंगी, एक लाख लोगों को मिलेगा लाभ*

अंबेडकरनगर
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर, कटेहरी व टांडा में 17 नई सड़कों का निर्माण होगा। नाबार्ड की ओर से 19 करोड़ से अधिक राशि से सड़कों के निर्माण को शासन ने मंजूरी भी प्रदान कर दी है। मार्च में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे लगभग लगभग एक लाख की आबादी का आवागमन सुलभ होगा।नागरिकों के सुगम सफर के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा नई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़कों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में अब नाबार्ड योजना के तहत 17 सड़कों का नए सिरे से निर्माण किए जाने के लिए शासन ने मंजूरी प्रदान की है। 19 करोड़ 34 लाख 22 हजार रुपये की लागत से तीन विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर, कटेहरी व टांडा में सड़कों का निर्माण होगा।प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में छह करोड़ 81 लाख 24 हजार रुपये की लागत से छह सड़कों का निर्माण होगा। इसी प्रकार कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में पांच सड़कों का निर्माण पांच करोड़ 56 लाख 92 हजार रुपये तो विधानसभा क्षेत्र टांडा में छह सड़कों का निर्माण छह करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से होगा।अकबरपुर गौहनिया मार्ग से रतनपुर संपर्क मार्ग, मया टांडा मार्ग से साबिकापुर सपंर्क मार्ग, पौसरा रजवाहा से भिखारीपुर संपर्क मार्ग, महुवारी से मिर्जापुर संपर्क मार्ग, भारीडीहा के बेलासपुर संपर्क मार्ग, अहेथा से कोझरगंज संपर्क मार्ग, ताराकला से उसरा का पुरवा संपर्क मार्ग, तुलसीपुर से कल्याणपुर संपर्क मार्ग, औलियापुर से सुझरी संपर्क मार्ग, डइयाडीह से मुर्तजापुर संपर्क मार्ग, खानजहांपुर से अहादे संपर्क मार्ग, फतेह जहूरपुर से मखदूमपुर संपर्क मार्ग, सुलेमपुर डिहवा हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग, ढेकवा संपर्क मार्ग, बसहिया संपर्क मार्ग, एकडल्ला संपर्क मार्ग व जल्लापुर साबुकपुर मुख्य मार्ग से हरनी डीहा संपर्क मार्ग का निर्माण होगा।नाबार्ड योजना के तहत 17 सड़कों के निर्माण को शासन ने मंजूरी प्रदान की है। आचार संहिता से पहले टेंडर प्रक्रिया खोल दी जाएगी। – अजय जायसवाल, सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!