
कानपुर के सुविख्यात चिकित्सक यशशेष डॉ दीपक अवस्थी की पुण्यतिथि आज शाम स्थनीय नेहरू नगर स्थित अश्मी सभागार में आयोजित किया गाय यशशेष डॉ दीपक अवस्थी स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान आयोजित इस श्रद्धासुमन कार्यक्रम में यशशेष विख्यात चिकित्सक को उनके शहर के लोगो ने याद किया श्रद्धासुमन समर्पण के बाद रामधुन व भजनो के माध्यम से दृष्टि दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुति कर सुविख्यात चिकित्सक को याद किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं दिनेश अवस्थी ,निधि अवस्थी ,डॉ देवांश अवस्थी ,तासी अवस्थी ,आदित्य मिश्रा ,कृष्णा कुमार त्रिपाठी ( कुमार ),डॉ मंजुलिका बाजपाई आदि उपस्थित रहे ! कार्यक्रम में आभार वरिष्ठ पत्रकार कुमार ने व्यक्त कर कार्यक्रम संचालन किया