कृषिदेवासमध्यप्रदेश

अनुसूचित जाति उप योजना से हो रहे किसान लाभान्वित

विकासखण्‍ड सोनकच्‍छ के किसान श्री शिवनारायण उद्यानिकी की नवीन तकनीक से कर रहे है खेती जिले के विकासखण्ड सोनकच्छ के ग्राम रजापुर के किसान श्री शिवनारायण पिता मांगीलाल नागर उद्यानिकी की नवीन तकनीक से खेती कर रहे है। किसान श्री शिवनारायण कहते है कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकि मार्गदर्शन मिलने से अब नवीन तकनीक से खेती कर है, जिससे खेती लाभ का धंधा बन गया है।किसान श्री शिवनारायण कहते है कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी विभाग की अनुसूचित जाति उप योजना के बारे में बताया गया। अनुसूचित जाति उपयोजना के प्रावधान अनुसार इन्‍हें 5 कैरेट, 1 स्प्रेपम्प, ग्रीन नेट, लौकी एवं गिलकी के बीज पैकेट दिये गये। वे बताते है कि स्प्रेपम्प से सब्जी फसलों, लहसुन एवं प्याज फसल में दवाई स्प्रे कार्य संपादित कर रहे है। वर्तमान में लौकी एवं गिलकी की फसल से 25 हजार रूपये की शुद्ध लाभ प्राप्त कर रहे है। योजना का लाभ मिलने पर वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्‍यवाद दे रहे है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!