
जमशेदपुर आदित्यपुर थाना प्रभारी नितीन कुमार सिंह ने बड़ी करबाई कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
कुछ दिन पहले उत्तम टेन्ट हाउस के गोदाम से लगभग एक लाख रुपये की सामानो की चोरी हुई थी । गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया ।एक अभियुक्त का नाम आकाश अंसारी तिरुलडीह थाना का निवासी है। दूसरा खलील अंसारी जो पुरुलिया का रहने वाला है।कुछ सामान भी बरामद किया गया है। चोरी के सामान को लेजाने वाला बाहन भी जप्त किया गया ।