A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड
धुरकी,बोलेरो नें अनियंत्रित होकर खाई पलटी चालक फरार: घटना में कोई हताहत नहीं
थाना क्षेत्र के धुरकी शक्ति गांव के बीच खटखारिया नदी के पास एक बोलेरो jh 14 D 8401 अनियंत्रित होकर पलट गई

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
धुरकी:से
थाना क्षेत्र के धुरकी शक्ति गांव के बीच खटखारिया नदी के पास एक बोलेरो jh 14 D 8401 अनियंत्रित होकर पलट गई चालक फरार हो गया हालांकि इस घटना मैं कोई हताहत नहीं हुआ है थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से पलटी हुई बोलेरो को खिंचवा कर थाना में ले आया
है उन्होंने बताया कि मुख्य पथ से लगभग 10 फीट नीचे गिरने के बाद भी कोई हताहत नहीं होना बड़ा आश्चर्य है उन्होंने बताया कि वाहन चालक तथा वाहन मालिक का पता कराया जा रहा है पता चलते ही करवाई किया जाएगा