
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘लाल सलाम’ ने सभी भाषाओं में मंगलवार यानी 5वें दिन सिर्फ 1.16 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का खाता 3.55 करोड़ से खुला था. दूसरे दिन 3.25 करोड़, तीसरे दिन 3.15 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 1.24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह ‘लाल सलाम’ भारत में पिछले पांच दिनों सिर्फ 12.35 करोड़ रुपेय की कमाई कर पाई है.
संबंधित खबरें
शिल्पा ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा- ‘आपने 500 वर्षों का इतिहास…’
शिल्पा ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा- ‘आपने 500 वर्षों का इतिहास…’
पूनम पांडे पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस, पति सैम बॉम्बे भी फंसे
पूनम पांडे पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस, पति सैम बॉम्बे भी फंसे
‘साउथ इंडस्ट्री से हमें सीखना चाहिए’, बॉलीवुड को लेकर ये क्या बोल गए एक्टर?
‘साउथ इंडस्ट्री से हमें सीखना चाहिए’, बॉलीवुड को लेकर ये क्या बोल गए एक्टर?
LIVE शो में आदित्य को आया गुस्सा, फैन का फोन क्यों छींनकर फेका! सामने आई वजह
LIVE शो में आदित्य को आया गुस्सा, फैन का फोन क्यों छींनकर फेका! सामने आई वजह
शिल्पा ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा- ‘आपने 500 वर्षों का इतिहास…’
शिल्पा ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा- ‘आपने 500 वर्षों का इतिहास…’
पूनम पांडे पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस, पति सैम बॉम्बे भी फंसे
पूनम पांडे पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस, पति सैम बॉम्बे भी फंसे
‘साउथ इंडस्ट्री से हमें सीखना चाहिए’, बॉलीवुड को लेकर ये क्या बोल गए एक्टर?
‘साउथ इंडस्ट्री से हमें सीखना चाहिए’, बॉलीवुड को लेकर ये क्या बोल गए
रजनीकांत की फिल्म को नहीं मिल रही ऑडियंस
‘लाल सलाम’ में विष्णु विशाल और विक्रांत ने लीड रोल निभाया है. वहीं, रजनीकांत का फिल्म में 30 से 40 मिनट का रोल है. मूवी का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. वहीं, म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है. फिल्म ‘लाल सलाम’ में रजनीकांत को बहुत कम स्पेस मिला है, लेकिन उनका मोइदीन का किरदार काफी दमदार है. हैरानी की बात है कि साउथ के बड़े सितारे रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ को देखने के लिए दर्शक थिएटर नहीं पहुंच रहे हैं.
बहुत कम है ‘लाल सलाम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जो दो धर्मों के बीच भाईचारे का संदेश देती है. 9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सलाम’ का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है, लेकिन लगता है कि फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आ रही है. यही वजह है कि रिलीज के पांच दिन बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत कम है.
बताते चलें कि पिछले साल 2023 में रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. मूवी ने दुनियाभभर में 600 करोड़ से ज्यादा का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था.