
जीडिमेटला स्थिति श्री आई माता मंदिर में माही बीज महोत्सव के पावन अवसर पर पुजा-अर्चना
झं
हैदराबाद जीडिमेटला श्री आई माता मंदिर में माही बीज महोत्सव के पावन अवसर पर पुजा – अर्चना, एक शाम माई के नाम जागरण में भजन प्रस्तुत करते हुए गजेन्द्र राव रविन्द्रसिंह राजपुरोहित। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व माह सचिव मुरलीधर राव , राजस्थान से पधारे पाली लोकसभा क्षेत्र भाजपा युवा नेता सुनील सीरवी व अतिथियों का सम्मान कर कार्यक्रम का लाभ लेते हुए अध्यक्ष मांगीलाल काग, उपाध्यक्ष अर्जुनलाल बर्फा, केराराम सिन्दड़ा, सचिव नारायणलाल बर्फा सह सचिव प्रेम पंवार, सहलाकर सोहनलाल परिहार पूर्व अध्यक्ष एवं तेलंगाना अखिल माह सभा पूर्व सचिव चेनाराम चोयल , कार्यकारणी पदाधिकारी व समाज बन्धुओं।