
एसडीएम ममता शाक्य ने किया पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
पिछोर से महेन्द्र लोधी
गत दिवस पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में रविवार की रात करीब 10:00 बजे अधिक बारिश होने के कारण अस्पताल की गैलरी में छत का प्लास्टर अचानक गिर जाने की घटना को लेकर पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) ममता शाक्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सीमेंट का प्लास्टर गिरने के स्पॉट को देखा,जहां अधिक बारिश होने के कारण छत की नीचे की पर्त गिरी हुई पाई गई,जहां पर उन्होंने मरीजों से भी पूछताछ की, एवं उनकी सुरक्षा को भी देखा! वहीं उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी क्षतिग्रस्त जगह है,उसका मेंटेनेंस शीघ्र ही करायें तथा किसी भी मरीज को कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े! इस मौके पर पिछोर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजीव वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था!