A2Z सभी खबर सभी जिले की

Breaking newse Hardoi पत्रकार पर मेडिकल कालेज हरदोई के डाक्टरों द्वारा हमला…… हरदोई:आज दिनांक 20अगस्त को हरदोई मेडिकल कॉलेज हरदोई मे पत्रकार पर डाकटरों के द्वारा हमला किया गया खबर विस्तार.. एक सीरीयस मरीज के शाथ हरदोई के मेडिकल कालेज के स्टाप ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर मरीज के परिजनो ने मौके पर उपस्थित अभिषेक बाजपेई डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर हरदोई (अखण्ड भारत न्यूज ) को बताया जिस अभिषेक जी मौके पर पहुंच कर स्टाफ से वार्ता की जिसमे स्टाफ को गंभीर वाताया किन्तु पैसेन्ट का कोई इलाज नहीं हो रहा था और वार वार स्टाफ के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था जिस पर अभिषेक ने स्टाफ का बीडीओ बनना चाहा जिससे स्टाफ के इंचार्ज ने रिपोर्टर अभिषेक बाजपेई का फोन छीन लिया जिस कारण स्टाफ के द्वारा की गई अभद्रता का कोई बीडीओ नहीं बन पाया जब एक रिपोर्टर के शाथ इस प्रकार का व्यवहार है तो आमजन का क्या हाल

Back to top button
error: Content is protected !!