


✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
बकहो, (शहडोल) नगर परिषद बकहो के वार्ड क्रमांक 15, पंखा दफाई में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल हो गया है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, नालियां जाम हैं और सड़े-गले कूड़े की दुर्गंध से पूरा इलाका त्रस्त है। हैरानी की बात यह है कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और महीनों से यहां सफाईकर्मी नजर नहीं आए हैं।
निवासियों ने बताया कि इस गंभीर समस्या से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि घर में रहना मुश्किल हो गया है। बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मलेरिया, डेंगू और अन्य जल जनित बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर परिषद में की, लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया।
सबसे ज्यादा निराशाजनक स्थिति यह है कि स्थानीय वार्ड पार्षद भी इस मामले पर मौन हैं। निवासियों ने बताया कि चुनाव के बाद से उनका अपने वार्ड में कोई अता-पता नहीं है। जनता को उम्मीद थी कि वार्ड पार्षद उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे, लेकिन उनकी निष्क्रियता ने लोगों को और भी निराश कर दिया है।
इस मामले में नगर परिषद के अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेने की आवश्यकता है। एक तरफ जहां सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर जोर दे रही है, वहीं बकहो जैसे नगर परिषद में इस तरह की लापरवाही गंभीर सवाल खड़े करती है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।