दौसाराजस्थान

दौलतपुरा मंडल अध्यक्ष जिला स्तर पर सम्मानित

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा/लालसोट, भारतीय जनता पार्टी केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन मे 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान व विभाजन की विभित्सिका अभियान को प्रभावी व वृहद स्तर पर गाँवगाँव -ढाणी ढाणी व जनजन तक पहुंचाने के लिए दौसा भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रैला व किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक व अभियान के दौसा जिला प्रभारी रामहेत सिंह यादव की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमे प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को लेकर लालसोट विधानसभा छेत्र के दौलतपुरा मंडल अध्यक्ष बलराम बैरवा को जिला स्तर पर उनकी कार्यकुशलता, टीम नेतृत्व व मंडल के प्रत्येक बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम के शतप्रतिशत सफल आयोजन को लेकर जिला स्तर पर प्रथम स्थान आने पर जिला प्रभारी पूर्व विधायक किशनगढ़बास रामहेत सिंह यादव व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रैला के करकमलों द्वारा जिला स्तरीय कार्य शाला मे भाजपा का दुपट्टा व भगवान खाटु श्याम की फोटो भेट कर सम्मानित किया l बैरवा ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन कि आत्मा व उनका परिश्रम संगठन कि प्रणवायु होती है, जिससे भाजपा आगे बढ़ती है l मेरा ये सम्मान मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता की संगठन के प्रति अटूट श्रद्धा व समर्पण भावना, रात -दिन के कठिन परिश्रम को समर्पित करता हूँ l आज ये सम्मान मुझे नही मेरे विधानसभा क्षैत्र का दौलतपुरा मंडल व मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है l बैरवा को सम्मानित होने पर लालसोट विधानसभा व दौलतपुरा मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर कर बधाई व शुभकामनायें दी

Back to top button
error: Content is protected !!