
- लोकेशन विधान सभा भोपाल मध्य प्रदेश
*भोपाल निवास पर विकास को लेकर राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह पवार से सरपंच राम चरण गुर्जर ने चर्चा की*
अखंड भारत न्यूज़ चनल से जिला ब्यूरो फूलचंद अहिरवार
भोपाल निवास पर विकास को लेकर रोजगार कौशल राज्य मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्रीनरायण सिंह जी पवार से ग्राम पंचायत देदला में विकास के बारे में चर्चा की माननीय मंत्री जी ने कहा कि आपकी पंचायत में विकास की कोई कमी नहीं होगी और उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत देदला में विकास की गंगा बहा देंगे।
ग्राम पंचायत देदला सरपंच ने राज्य मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल से कहा की मेरी पंचायत में एक सुदूर सड़क की आवश्यकता है एवं गौशाला की अति आवश्यकता है हमारे गांव का प्राचीन मंदिर लाल माता की वॉल बाउंड्री की मांग की । सरपंच श्री रामचरण गुर्जर ने कहा कि दया खेड़ी से भ्याना रोड सड़क की मांग की गई और श्रीमान माननीय जी से शासकीय हाई स्कूल की मांग की गई।
इसी तौर पर रामचरण जी ने मंत्री जी से कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सामुदायिक भवन की निर्माण की मांग की गई। ग्राम पंचायत देदला दया खेड़ी के दोनों गांव में शमशान में सौंदर्य करण की मांग की गई।
इन सभी योजनाओं को माननीय मंत्री जी ने हंसते हुए मान्य किया है ।