A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

गदरपुर भाजपा नेता के पुत्र के साथ मारपीट पर हंगामा थाने का घेराव

गदरपुरl ।एक होटल में खाना खाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया तो मौके पर मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर शांत करवा दिया था लेकिन कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने गूलरभोज मोड पर पहुंचकर दूसरे पक्ष के भाजपा नेता के बेटे के साथ मारपीट कर दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली इस बीच मारपीट करने वाले लोग मौके से भाग गए। घटना से गुस्साए भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर घेराव किया । मौके पर सीओ विभव सैनी और आसपास के थानों से भारी पुलिस फोर्स भी थाना गदरपुर पहुंच गई देर रात पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। शनिवार रात वार्ड नंबर 6 निवासी भाजपा नेता राजेश गुंबर का पुत्र कार्तिक गुंबर अपने साथी ििनखल मनचंदा के साथ एक होटल में खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद लघु शंका करने के लिए सड़क किनारे गया। इस बीच वहां पर वार्ड नंबर चार निवासी गोपाल पपोला से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इसके चलते दोनों में मारपीट होने लगी ।
मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर हटा दिया। कार्तिक ने मामले की सूचना अपने पिता राजेश गुंबर को दी तो वे थाने पहुंच गये । इस वीच राजू पपोला अपने कुछ अन्य साथियों के साथ गूलरभोज मोड़ पर स्थित राजेश गुंबर के प्रतिष्ठान के पास पहुंच गया,उन्होंने वहां मौजूद कार्तिक के साथ मारपीट शुरू कर दी। कार्तिक के साथ मारपीट की जानकारी होने पर थाने में मौजूद राजेश गुंबर, थाने के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस के पहुंचने से पूर्व हमलावर भाग निकले, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उनका कहना था जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक घेराव जारी रखा जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा संयम का परिचय देते हुए बार-बार लोगों को थाना परिसर खाली करने का निवेदन किया जाता रहा वहीं देर रात पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 310 (2), 351 (2)के तहत बिट्टðू पपोला, राजू पपोला, आर्यन राणा के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गयी है। गीता पपोला पुत्री नरसिंह पपोला निवासी वार्ड नंबर 3 ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व निकाय चुनाव में उसके भाई गोपाल पपोला का राजेश गुंबर पुत्र कशमीर लाल गुंबर के साथ झगड़ा हो गया था जिस प्रकरण की शिकायत भी गई थी लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था तब से ही यह परिवार बार-बार जान से मारने की धमकी देता था और शनिवार को उसका भाई वेयरहाउस के निकट मंदिर पर पूजा करने गया था कि रेस्टोरेंट पर कुछ लोग भाई को देखकर गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे। कुछ लोगों ने गूलरभोज रोड पर भाई को घेर लिया और भाई के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया कि पूर्व में भी इन लोगों ने पत्थर कुई निवासी कुछ लोगों को पिटवाकर जेल भिजवा दिया है। उन्होंने अंदेशा जताया है कि उनके भाई भतीजे व भांजे के विरुद्ध यह लोग झूठा मुकदमा लिखवा कर नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने सात नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!