A2Z सभी खबर सभी जिले की

नहीं थम रही चोरियों कि घटनाएं

गंगसर जेतौ तारीख 13/07/2025 पत्रकार -कमल कुमार तंवर 8591685254 गंगसर जेतौ में चोरी की वारदातें दिन व दिन बढ़ती जा रही है आमतौर पर ही छिना छपटी दिन दिहाड़े घरों में चोरी रोड़ पर जाते समय लुट की वारदातें बाइक चोरी की वारदातें कम होने की जगह अब ओर जियदा बढ़ती जा रही है एक दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर सुनील कुमार जो कि राजमिस्त्री का काम करता है रो रो कर अपनी दुःख भरी हुई आवाज़ में अपनी कहानी बताईं कि के से दिहाड़ी मजदूरी कर कर अपने बच्चों को आधा भुखा रख रख कर किश्तों पर। एक सेकंड हेड बाइक ख़रीदा था जिसका नंबर PB-62-3856 सिल्वर कलर ख़रीदा था और तारीख 12/7/25को तक़रीबन दोपहर 2-ओर-3 के बजें के आस पास बिल्कुल शहर के बिल्कुल बिचो बीच माता रानी वाली गली राजु जैन के घर के पास से चोरी हुआं सुनील कुमार ने बताया कि वह हर रोज़ कि तरह अपने काम में लगा हुआ था जेसे ही वह काम निपटा कर बाहर आया तो देखा कि वहां बाइक नहीं थी उसके तो मानो पेरों तलें से जमीन ही निकल गई सि सि टिवी फुटेज में चोर बाइक चोरी कर ले गया मगर चोर की शक्ल फुटेज में साफ़ साफ़ दिखाई नहीं दे रहीं हैं गंगसर जेतौ में ऐसी-ऐसी घटनाएं अब तो रोज़ का काम हो गई है मगर प्रशासन अभी भी कुंभ करनी निंद सो रहा है क्या प्रशासन को इन घटनाओं के बारे में पता नहीं है प्रशासन को इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए

Back to top button
error: Content is protected !!