
दीवा में आज कृष्ण आइस्क्रीम फालूदा पार्लर नामक शॉप एकवीरा गैलेक्सी महात्रे गेट के सामने आगासन रोड दिवा E का उदघाटन दिवा शहर व्यापारी मर्चेंट की अध्यक्षा ज्योति ताई पाटिल के हाथों हुआ। वही शाम के मुंब्रा देवी कॉलोनी के व्यापारी भी कृष्णा आइस्क्रीम शॉप में बड़ी संख्या में पहुंच के शॉप के मालिक को आगे के लिए शुभ कामनाएं दी ।उस वक्त राजू भाई,छगन सिंह,अर्जुन लाल गुज्जर,अरविंद कोठारी,सज्जन सिंग,कन्हैया लाल कुमावत और मुंब्रा देवी कॉलोनी के 50 से ज्यादा व्यापारी मौजूद थे