A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशशहडोल

माननीय मुख्य मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्दे नजर कमिश्नर ने खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

 

*शहडोल* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 9 जून 2025 को जिले में ब्यौहारी में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जनपद पंचायत ब्यौहारी कार्यालय के सभागार में खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सौपे गए दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करेंगे जिसमें कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, नीतियों तथा उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाए।

कमिश्नर ने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने वाले हितग्राहियों को चिन्हित कर ले तथा उन्हें आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कमिश्नर ने कार्यक्रम में आयेाजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सौम्या आनंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विजय सिंह सहित खंड स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!