A2Z सभी खबर सभी जिले कीसारन

छपरा के प्रसिद्ध व्यवसायी अमरेंद्र सिंह को मारी गोली

छपरा के प्रसिद्ध व्यवसायी अमरेंद्र सिंह गोदरेज और उनके साथी शंभु सिंह मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली

छपरा के प्रशिद्ध व्यवसायी अमरेंद्र सिंह गोदरेज और उनके साथी शंभु सिंह मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली

बेखौफ़ अपराधियों ने गोदरेज संचालक व उसके भाई को गोलियों से भून दिया है. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई है. हालांकि परिजन आनन-फानन में उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद के बाद परिवार वालों में खासा आक्रोश देखने को मिला. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह एवं सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उमा नगर निवासी अवधेश कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह एवं उनके चचेरे भाई इसुआपुर क्षेत्र के निवासी शंभू नाथ सिंह शामिल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमरेंद्र सिंह अपने चचेरे भाई के साथ गोदरेज शोरूम से घर के लिए बाइक से निकले थे. वह जैसे ही प्रभुनाथ नगर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप पहुंचे, तभी घात लगाए अपराधियों ने दनादन उनके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दिया और दोनों भाइयों को गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गई.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!