
जिला फरीदकोट के गंगसर जेतौ के रामलीला मैदान में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के नौजवानों शेखर शर्मा _सोनु शर्मा काकुल मोनु मनीष शैकीं मरजाना बादल की ओर से किया गया पिछले कुछ दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में काफ़ी टीमों ने भाग लिया था लेकिन अब फाइनल मैच में डां इलेवन ओर हैप्पी इलेवन के बीच में खेला गया इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक मानयोग अमोलक सिंह और उनके साथ आम आदमी पार्टी के हरशीमरन मल्होत्रा प्रधान ट्रक यूनियन लछमन सिंह भगतुआना चेयरमैन मार्केट कमेटी जेतौ डां हरीश प्रधान नगर कौंसिल जेतौ जीतु बांसल धरमिंदर पाल नंबरदार गुरमिंदर वालीया नरेंद्र सिंह रामेयाना वाइस प्रधान नगर कौंसिल जेतौ सुरेंद्र अरोड़ा प्रधान टाइपिस्ट युनियन और शहर के नौजवानों और नागरिकों ने काफ़ी संख्या में फाइनल मैच का लुत्फ उठाया