
संवाददाता सुरेश पूनिया – गांव करणी सर राठान में एक दुःख भरी घटना के कारण शोक की लहर। गांव करणी सर के वाटर वर्क्स की डिग्गी में डूबकर एक 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। गुरप्रीत सिंह रायसिख के 4 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। लोगों का मानना है कि अगर कर्मचारी वाटर वर्क्स में निवास करता तो एसी घटना नहीं होती।