A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

दो लोगो को लिया हिरासत में

मनासा पुलीस ने अपहरण बच्चे को इस क्षेत्र से किया बरामद

*विष्णु अपहरण कांड मनासा पुलिस का तत्काल एक्शन दो बदमाश हिरासत मेंअब इनकी तलाश जारी बालक को इस क्षेत्र से किया बरामद किसने किया पूरा सहयोग*

✍️✍️✍️✍️✍️

प्रभु सिंह बैंस

मनासा >गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम बालागंज से एक 13 वर्षीय बालक विष्णु पिता मांगीलाल ओढ़ को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाश सिल्वर कलर की गाड़ी में अपहरण कर ले गए थे। इस मामले को तत्काल पुलिस ने संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना ओर चेक पाईंट पर अलर्ट किया गया।

Related Articles

पुलिस के साथ साथ ग्राम बालागंज के लोगो ने भी अपहरणकर्ताओं का पीछा किया, लेकिन राजस्थान सीमा के नयागांव टोल पर बेरीकेट तोड़कर बदमाश राजस्थान सीमा में प्रवेश कर गए। उसके बाद मामले को गंभीरता से लेकर मनासा थाना पुलिस की दो टीमों ने सायबर सेल एक्सपर्ट की मदद से पुलिस ने बदमाशों के फोन नंबर ट्रेस कर उनका पीछा किया।

आखिरकार देर रात मनासा थाना पुलिस ने राजस्थान के बड़लियास थाना पुलिस की मदद से ग्राम चांदगढ़ के समीप नदी के पास दो बदमाशों को धर दबोचा। वहीं अन्य बदमाश वेन छोड़ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लेकर बालक को सुरक्षित बरामद किया।

खबर लिखे जाने तक मनासा थाना पुलिस देर रात दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर बडलियास थाना लेकर पहुंची।

पूरे मामले में बडलियास थाना पुलिस, मनासा थाना एसआई निलेश सोलंकी, एएसआई आनन्द निषाद ,आरक्षक दीपक सेन, आरक्षक अनिल असवार, आरक्षक अनिल धाकड़ मौके पर मौजूद रहे। मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल प्रेसवार्ता कर शुक्रवार को एसपी आफिस में घटना का पूरा खुलासा करेंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!