‘कुछ भी हो जाए तू ही ओपनिंग करेगा’ किसने कही थी संजू सैमसन से यह बात, शतकवीर ने किया खुलासा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में शानदार शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें सूर्यकुमार ने बहुत आत्मविश्वास दिया। संजू ने बताया कि दलीप ट्रॉफी के दौरान सूर्यकुमार उनके पास आए और कहा कि वह अगले 7 मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले हैं। संजू ने यह भी बताया कि चाहे वह इसमें फेल हों या पास लेकिन ओपनिंग वही करेंगे।
संजू सैमसन ने लय रखी बरकरार
संजू सैमसन ने बताई अपनी खूशी
मैच के बाद संजू सैसमन ने अपनी बेहतरीन पारी को लेकर खुशी जाहिर की। जियो सिनेमा से बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बहुत आत्मविश्वास दिया। संजू ने बताया कि दलीप ट्रॉफी के दौरान सूर्या ने उन्हें अगले सात टी20I मैच में ओपनिंग कराने की बात कही थी। संजू ने बताया कि इससे उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिला और खुलकर खेलने की आजादी भी मिली।
सूर्यकुमार यादव ने दी खास सलाह
मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, लगातार फेल होने के समय में संवाद भी बहुत महत्वपूर्ण है, एक खिलाड़ी अपने नकारात्मक फेज के दौरान खो सकता है। श्रीलंका सीरीज के बाद, मुझे गौतम भाई और सूर्या से बहुत सारे फोन आए, जिसमें उन्होंने मुझे बताया कि मुझे किस पर काम करना है। उन्होंने कहा ‘स्पिन के खिलाफ आपका खेल मुश्किल लग रहा है, इसलिए केरल में स्पिनरों को इकट्ठा करें और खुरदरे विकेटों पर अभ्यास करें।