
लालगंज रायबरेली -रायबरेली जिले के लालगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जुलाई माह के पहले शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ जिसमें लोगों की जनशिकायते सुनी गई। लगभग 356 शिकायते आई जिनमें लगभग 15 शिकायतो का निस्तारण कर दिया गया । इस अवसर पर लालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, तहसीलदार मंजुला मिश्रा,सीओ क्षेत्राधिकारी लालगंज, रायबरेली पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली आदि उच्च अधिकारी मौजूद रहे। तहसील दिवस के संपन्न होते ही वन महोत्सव सप्ताह दिवस के अंतर्गत जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।