Uncategorized

जिला खाद्य विभाग में 31 स्टालों से 24 हजार का जुर्माना वसूला

झारसुगुड़ा शहर के विभिन्न होटल ऑन रेस्टोरेंट ,, स्टल्ट फूड व फास्ट फूड और सड़क किनारे ढरो में बेचे जाने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों को गुणवत्ता की जांच जिला खाद्य विभाग को और शुरू से की गई जिला खाद्य विभाग के एफएसओ अधिकारी सेवासिस्टन होरो और डी ई ओ जादव डेहरी ने अपने जांच अभियान में शहर के काली मंदिर से बढाईमुंडा चौक तक वह पुराने बस स्टैंड से सरोवर तक शहर के विभिन्न होटलों रेस्टोरेंट फास्ट फूड सेंटर व स्स्टिट फुट व
डेलो पर अशोक पहुंचकर वहां की खाद्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच कर खराब पाए गए सामग्री को नष्ट करने के साथ कुल 31 स्टाल से खराब और गुण गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री बेचने के लिए 24500 का जुर्माना भी वसूला इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी एस एस ओ सेवा सी कन होरा ने बताया कि वर्षा के मौसम में खराब खाद्य सामग्री की बिक्री वह उसे खाने से होने वाली बीमारी को ध्यान में रखते हुए हमारा यह अभियान था हमने होटल व रेस्टोरेंट सहित फास्ट फूड वी सिटलट फूड तथा ठेलो वालों को चेतावनी भी दी है कि यह इस तरह की खराब सामग्री बिक्री नहीं करें साथ ही अपने दुकान में शुद्धता का पूरा ध्यान रखें।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!