
*अनुगूँज साहित्य पीठ की मासिक काव्य गोष्ठी नई दिल्ली की सम्पन्न हुई
30 जून को वर्ल्डकप जीत की खुशी में अनुगूँज साहित्य पीठ मंच ने मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न की। मल्लिका डे विष्णु के संयोजन व अध्यक्षता अनिता पांडा अन्वी रही। मुख्य अतिथि- रेनू मिश्रा दीपशिखा, विशिष्ट अतिथि कविता विकास की गरिमामयी उपस्थिति रही। शानदार संचालन अरुण त्रिवेदी ने किया।
प्रवीणा त्रिवेदी प्रज्ञा जी,अनीता पंडा ‘अन्वी’
बैंगलुरू, मल्लिका दे विष्णु , शिलांग ,डॉ अल्पना जैन मालेगांव,दीप्ति मित्तल,अवंतिका विशाल “अवि”,कविता विकास,रेनू मिश्रा “दीपशिखा प्रयागराज,मनोरमा श्रीवास्तव ‘मनोरम’ लखनऊ,संजीव शुक्ला ‘सचिन’,अरुणत्रिवेदी’अनुपम’,डॉ ममता जोशी,सतेंद्र मोहन शर्मा’मोहन’,सैयदा आनोवारा खातून,असम
युद्धवीर सिंह विष्ट,भद्रपाल त्यागी जी, आदि रचनाकारों ने काव्य पाठ से मंच को गुंजायमान किया।