

10बजे कार्यालय खुलने के हो चुका है आदेश
जंगल में तब्दील हो चुका है ग्राम पंचायत भवन। घास ही घास,, नही होती अभी भी साफ सफाई।
मैहर जिले के अमरपाटन अंतर्गत ग्राम सरबका में ग्राम के लिए लाखों रुपए जरूर आते हैं पर वह कागजों तक सीमित रह जाते हैं जिसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत भवन मैं साफ सफाई के अभाव के कारण पंचायत भवन में बड़ी-बड़ी घास नजर आने लगी है जिस पर सचिव के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्राम पंचायत पंच के द्वारा आरटीआई लगाकर कामों की जानकारी चाही गई तो सेक्रेटरी के द्वारा डेट पर डेट दिया जा रहा है