Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

मझिआंव से दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार लोग घायल

मझिआंव  से थाना क्षेत्र के खरसोता गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मझिआंव  से

थाना क्षेत्र के खरसोता गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए।

 

Related Articles

घायलों में कांडी थाना क्षेत्र के डेवडीह सोनपुरवा गांव निवासी नागेंद्र चौधरी, उनकी पुत्री उषा देवी, रूबी देवी एवं खरसोता गांव निवासी दामाद सकेंद्र चौधरी का नाम शामिल है। सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया।

घटना के संबंध में घायल सकेंद्र ने बताया कि दोपहर में अवैध महुआ शराब को लेकर पुलिस के द्वारा मेरे घर एवं मेरा गोतीया कृष्णा चौधरी के घर छापामारी की। पुलिस के जाने के बाद रामचंद्र चौधरी का बेटा कृष्णा चौधरी मेरे घर आया और बोलने लगा कि मेरे बारे में तुम लोगों ने पुलिस को क्यों बताया कि कृष्णा के घर में शराब बनता है।

 

 

 

जबकि हम लोग पुलिस को नहीं बताए थे। इसी बात को लेकर कृष्णा चौधरी उसकी पत्नी उषा देवी एवं तीन पुत्रों ने लाठी, डंडा, सबल एवं लोढ़ा से मुझे एवं मेरी पत्नी उषा देवी को मारकर घायल कर दिया। इसकी सूचना पाकर मेरे ससुर नागेंद्र चौधरी एवं साली रूबी देवी मिलने पहुंचे और उन लोगों को पहुंचते ही कृष्णा चौधरी ने सपरिवार मिलकर उन लोगों के ऊपर भी हमला कर दिया।

 

इधर घायलों के द्वारा नामजद प्राथमिक की दर्ज करने हेतु मझिआंव थाना में लिखित आवेदन दे दिया गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!