A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेभीलवाड़ा
शाहपुरा ज़िले में कचरा संग्रहण प्रबंधन हेतु भूमी आवंटित

शाहपुरा, 27 जून | जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार नवगठित जिले शाहपुरा में अधिकाधिक जिलेवासियों के हितो को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तथा भविष्य की ज़रूरतों को मद्देनज़र रखते हुए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु भूमी आवंटित की गई है |
जिला कलेक्टर श्री शेखावत द्वारा जहाजपुर तहसील की ग्राम पंचायत गंधेर , लुहारियाकला , बागुदार , ईदूंदा, टीटोड़ा जागीर , सरसिया, बिलोंठा , धौड़, पंडेर, बावड़ी, बरोदा, मनोहरपुरा , अमरगढ़ ,गांगीथला, उलेला एवं बिहाड़ा सहित बनेडा तहसील की ग्रामपंचयत रायला, डबला , कुण्डियाकला , सरदारनगर , बनेडा , बामनिया, कसोरिया , उपरेड़ा बसेड़ा तथा निम्बाहेडा को ज़िले में कचरा संग्रहण प्रबंधन हेतु भूमि आवंटित की गई है