
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)वृद्ध को अनाथ आश्रम गोगामेड़ी मे मिली शरण
इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी बागड़ धाम आज दिनांक 24 जून 24 सोमवार रात्रि 9बजे बिल्यूधाम रामपुरा सरदारशहर से समाज सेवक बाबूलाल रांकावत स्वामी गांव दीवानियाँ द्वारा मिली सुचना के आधार पर होटल विजय पैलेस पर लावारिस हालात मे एक वृद्ध जिसकी उम्र 60साल है पैर मे कुत्ते द्वारा काटा गया घाव है कई कोट सवेटर पहने है सही से नाम पता बताने मे असमर्थ है मिली सुचना के आधार पर आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ अपनी टीम मे शामिल हरेंद्र त्यागी हनीफ खान रात्रि11बजे उक्त स्थान पर पहुंच कर वहाँ मौजूद बाबूलाल स्वामी रविंद्र सिंह जोगेंद्र सिंह व कई अन्य लोगों की मौजूदगी मे लिखित कार्यवाही व वीडियो ग्राफ़ी कर बेसहारा लावारिस वृद्ध को अपने साथ आश्रम लेकर रात्रि 2बजे पहुचे और शरण दी है हकीकत का पता लगा कर वृद्ध को परिजनों से मिलाने की कोशिश की जाएगी संपर्क सूत्र 6350025991 ,7733897921