
ग्राम चूना हजूरी हाई स्कूल में समय पर नहीं पहुंचे शिक्षक
शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज अभिभावक ने जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
फोटो –
बैतूल। ग्राम चूना हजूरी के हाई स्कूल में शिक्षकों की समय पर अनुपस्थिति ने छात्रों और उनके अभिभावकों को चिंतित कर दिया है। सोमवार सुबह 11:30 बजे ग्राम चूना हजूरी के निवासी राजेश साहू अपनी पुत्री का कक्षा 9वीं में एडमिशन कराने के लिए स्कूल पहुंचे थे। जब वे स्कूल पहुंचे तो वहां उन्हें एक भी शिक्षक नहीं मिला। स्कूल में केवल भ्रत्य मौजूद था, जिसने बताया कि एक शिक्षक ट्रेनिंग पर है और बाकी शिक्षक अभी तक स्कूल नहीं पहुंचे हैं। इस स्थिति से नाराज होकर राजेश साहू ने तुरंत जिला कार्यालय फोन पर संपर्क किया और स्कूल की स्थिति से अवगत कराया। राजेश साहू ने बताया कि स्कूल में प्राचार्य और शिक्षक समय पर नहीं आ रहे हैं, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है।
इस घटना पर राजेश साहू ने भाजपा सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, चुनाव जीतकर आने के बाद प्रतिनिधियों को क्षेत्र की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। स्कूल में शिक्षक आए तो ठीक, नहीं आए तो ठीक। यह भाजपा के राज में सभी कर्मचारी अपनी मनमर्जी के मालिक बन बैठे हैं। राजेश साहू ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार गहरी नींद में सो रही है और उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है।
शिकायतकर्ता- 78697 32609