
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत न्यूज चैनल।। सीमा का शव विवाद में चार घंटे पेड़ पर लटका रहा शव सीओ के पहुंचने के बाद उतारा गया शव जेब से मिला सुसाइड नोट फर्रुखाबाद में पाचांलघाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम के पीछे एक खेत में पेड़ से एक लटकटा मिला।। थाना कादरी गेट पुलिस ने घटनास्थल पर अपने क्षेत्र में होने से इंकार कर दिया । जिससे केई घंटे तक शव पेड़ पर लटकटा रहा। जब सीओ अमृतपुर पहुंचे, तब कहीं शव नीचे उतारा जा सका, पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला।। हालांकि शिनाख्त नहीं हो सकी।।