
राउप्रावि 7 डी पी एन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम 7 डी पी एन ढाणी तेलियान (विनोद खन्ना)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 7डी पी एन में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें प्रधानाध्यापक श्री मदनलाल जी ढाका और शिक्षक तेजपाल जी शर्मा व लेखराम चौधरी ने योग और प्राणायाम करवाए। इस कार्यक्रम में, सुभाष शर्मा,सीमा शर्मा, राजबाला सिहाग व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।और तेजपाल शर्मा ने कहा कि योग ही एक ऐसी कला है जिससे जटिल से जटिल रोगों को दूर किया जा सकता है और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।