
शहर में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया
झारसुगुड़ा के एकाताली में स्थित में स्थित डिग्निटी वृद्ध आश्रम जेएसडब्ल्यू व हेलो एज इंडिया की ओर से बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया
इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में रहने वाले 50 वृद्ध वृद्धाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया
पुणे आवश्यक दवा भी दी गई डॉक्टर सुब्रजीत मेहर ने आश्रम में रहने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था इस कार्य में एएनएम संध्या रानी नाग व फार्मासिस्ट विकास नायक ने सहयोग किया इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू के अधिकारी और हेलो एज इंडिया के प्रबंधक उपस्थित थे।