शेखपुरा के मेंहूंस थाना क्षेत्र के बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर डाक स्थान के पास देर रात एक बाइक और ट्रक के बीच टक्कर, एक युवक की मौत, और तीन गंभीर रूप से घायल, महायज्ञ का मेला देखने जा रहे थे।

👉 शेखपुरा/ बाइक और ट्रक की टक्कर/ तीन घायल: शेखपुरा जिले के मेंहूस थाना क्षेत्र के बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर डाक स्थान के पास देर रात एक बाइक और ट्रक के बीच टक्कर में एक ही बाइक पर सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बाइक पर सवाल लोगों में एक ही मौत हो गई। वही बताया जा रहा है कि घायलों को स्थानीय थाना की पुलिस की सहायता से इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
👉 आपको बता दे कि घायलों की पहचाने कट भारती नालंदा के सर मेरा थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी गणेश राम के 27 वर्षीय पुत्र टुनटुन राम, खज्जू पासवान के पुत्र तरों कुमार, गंगे पासवान के पुत्र पिंटू कुमार, तथा शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीहा गांव के योगी मांझी के पुत्र शिवा मांझी के रूप में की गई है। बता दे कि घायलों की हालत गंभीर होने के कारण सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है। इसमें तुना राम की मौत रास्ते में ही हो गई।
👉 बताते चले की तीन घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक सक्स डीजे संचालक था। उसकी शादी साल भर पहले इसी जिला के केवटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजी फत्तूचक गांव में हुई थी घटना कब घटी जब चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर प्यारेपुर गांव से शेखपुरा के नवादा मजोरी गांव में आयोजित महायज्ञ का मेला देखने बीती रात्रि आ रहे थे। तभी रास्ते में घटना घट गई।
👉 इस घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चारों युवक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि सभी युवक बिना हमले ट के सफर कर रहे थेl घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।