
*बकरीद* पर्व के पावन अवसर पर, *वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया* के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, और थानाध्यक्षों के साथ VC (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में, बकरीद पर्व को *सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण* ढंग से संपन्न कराने के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए:-
1. आगामी बकरीद पर्व-2024 के मद्देनजर अनुमंडल स्तर/अंचल स्तर/थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कराना।
2. आसूचना संकलन कर शरारती तत्वों/असामाजिक तत्वों की पहचान कर के उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई/बन्ध पत्र भरवाने की कार्रवाई करना।
3. साम्प्रदायिक विवादास्पद स्थलों को चिन्हित करते हुए विवाद के कारणों एवं कारको के संबंध में आसूचना संकलन कर उचित विधि-सम्मत कार्रवाई करना।
4. पूर्व के पर्व में घटित घटना/तनाव में शामिल व्यक्तिायों की सूची बनाकर उसकी वर्तमान गतिविधि का सत्यापन तथा निरोधात्मक कार्रवाई करना तथा साम्प्रदायिक कांडों में आरोप-पत्रित व्यक्तियों पर निगरानी करना।
5. साम्प्रदायिक कांड में वांछित/फरार अपराधकर्मियों के विरूद्ध आसूचना संकलन करते हुए छापामारी कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करना।
6. अवैध देशी/विदेशी शराब के निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन एवं सेवन पर पूर्णतः रोक लगाने एवं शराब के महत्वपूर्ण काण्डों में वांछित फरार अपराधकर्मियों एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध आसूचना संकलन कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए शराब बरामदगी हेतु अग्रतर कार्रवाई करना।
7. सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक संवाद प्रेषित करने वाले के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करना एवं किसी भी प्रकार के अफवाहों का त्वरित खंडन करना।
8. संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती की प्रक्रिया को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी रूप से कराना।
हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस पर्व को आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ मनाएं। गया पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्य करने के लिए तैयार है।
*गया पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा में सदैव तत्पर।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज*