A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरियाछत्तीसगढ़

*सोनहत में धूमधाम से मना सलाना उर्स मुख्यअतिथि श्याम सिंह मरकाम के साथ विधायक प्रतिनिधि रहे मौजूद*

 

कोरिया – @ मुख्यालय सोनहत स्थित सर्व धर्म एकता के प्रतीक बाबा भोलन शाह – के मजार में सालाना तीन दिवसीय उर्स का बुधवार सुबह समापन हुआ। इस दौरान मंगलवार रात को ■ कव्वाली सुनने बड़ी की संख्या में लोग पहुंचे। जिससे मिनी स्टेडियम रातभर खचाखच भर रहा।

 

सालाना उर्स के अंतिम दिन मंगलवार को कव्वाल ताहिर चिस्ती एवं सीमा सबा के बीच शानदार मुकाबला से कव्वाली की शुरुआत हुई। जो देर रात से शुरू होकर अगले दिन भोर में समाप्त हुआ। कव्वाली देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भिड़ की वजह से कई जगह जाम की स्थिति निर्मित हुई। जिससे बाबा के मजार से मिनी स्टेडियम तक 500 मीटर पहुंचने में लोगों को आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा। वहीं तीन दिवसीय आयोजन में पहली बार ऐसा हुआ कि भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, विधायक भईयालाल राजवाड़े सहित पूर्व विधायक गुलाब कमरो भी नहीं पहुंचे। हालांकि उर्स में अतिथियों के नही पहुंचने की वजह व्यस्तता बताया गया है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम,राष्ट्रीय महमंत्री संतोष चंद्राकर, प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो, डॉ एलएस उदय, अरविंद सिंह सहित भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज साहू अपने अन्य कार्यकर्त्ताओं के साथ मौजूद थे जिन्हे अतिथि बनाया गया।

वहीँ पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शासन प्रशासन का बड़ा योगदान रहा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!