
*सतना के कंपनी बाग मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद*
कंपनी बाग मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद एक पक्ष घायल रोहित जैन ने बताया कि पूर्व में कुछ आरोपियों ने उनकी प्रदीप प्रिंटर्स के नाम से दुकान जो कि कम्पनी बाग में ही है उसमें आगजनी की घटना की थी और अब कुछ महीनो से लगातार कोर्ट में बयान बदलने के लिए धमकी ओर दबाव दे रहे थे इसी बात को लेकर एक आरोपी प्रिंस ने रोहित जैन के ऊपर लोहे के रॉड से हमला कर दिया जिसमें रोहित जैन के सिर पर गंभीर चोट आई है।