नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन का लक्ष्य अर्जित करें : मेघराज सिंह रत्नू

सीकर. निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा मेघराज सिंह रत्नू ने बुधवार को सीकर में जिला साक्षरता अधिकारी एवं सभी ब्लॉक समन्वयकों की समीक्षा ली । बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा सत्र 2024-25 में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य लेकर डोर टू डोर सर्वे कर एनआईएलपी एप्प पर डाटा अपलोड का कार्य पूर्ण करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत को पूर्ण साक्षर करने के लिए शिक्षा विभाग के सीबीईओ, पीईईओ, साक्षरता प्रभारी शिक्षक, स्वयंसेवी शिक्षक, एनजीओ का सहयोग लेकर निरंतर मॉनिटरिंग करें। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि सीकर जिले तथा नीमकाथाना जिले के श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, नीमकाथाना, पाटन ब्लॉक में साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता के साथ साथ डिजिटल, वित्तीय, चुनावी साक्षरता तथा स्किल डेवलपमेंट के लिए भी अन्य सरकारी विभागों, एनजीओ का सहयोग प्राप्त करें।
बैठक में ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार धोद, श्रीराम फोगावट पिपराली, प्यारेलाल बिजारणियां फतेहपुर, जमील खान अजीतगढ़, धर्मवीर सिंह खंडेला, संदीप कुमार पलसाना, सांवरमल श्रीमाधोपुर, मुकेश कुमार नीमकाथाना, शंभूदयाल पाटन, श्रीराम मूंड लक्ष्मणगढ़, अभिषेक कुमार दांतारामगढ़, साक्षरता विभाग के दिनेश कुमार सैनी, भारत कुमार सैन उपस्थित थे।