
बेतुल से भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डिडी उईके कि शानदार जीत उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रामू टेकाम को तीन लाख उन्यासी हजार बोट से हराया बेतुल हरदा हरसुद से भाजपा के उनके दुसरी बार रिकार्ड मतों से जीते हरसुद से सबसे अधिक बोट72518 कि लीड ली इस चुनाव में सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए बीस हजार चार सो चव्वालीस मतदाता ने नोटिस का बटन दबाया भाजप कि इस जीत से डीडी उईके को दुसरी बार लोकसभा पहुंचाया वहि कांग्रेस के स्टार प्रचारक जनादेश नहीं जुटा सके वहीं कमलनाथ का भी असर नहीं दिखा वो खुद अपनी छिंदवाड़ा सीट एक लाख सोलह हजार से हार गये