हौसलों से छुआ आसमान – एक परिवार की दो बेटिया बनी बी एस एफ मै देश की प्रहरी
सीमा सुरक्षा बल एस टी सी केम्प पंजाव मै पूरी की ट्रेनिंग

विदिशा -मंडी बामोरा एक मध्यम परिवाऱ की बेटियां अपने हौसले ओर देश के लिए कुछ कर गुजरने की मंशा से बी एस एफ मै चयनित हुई l मंडी बामोरा भारतीय जनता पार्टी एस सी एस टी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रूप सिंह चौधरी की बड़ी बेटी रीना चौधरी छोटी बेटी अंजनी चौधरी सीमा सुरक्षा बल एसटीसी बीएसफ कैंप पंजाब मै ट्रेनिंग प्राप्त कर रहीं है l आस पास के क्षेत्र मै पहली बार ऐसा हुआ की एक परिवार की दोनों बेटियां पैरा मिलिट्री फ़ोर्स मै गयी है नगर के लोगो के लिए ये बहुत गर्व की बात है की नगर की बेटियां सरहद पर देश के साथ अपने गांव का भी नाम रोशन करेगी l आज बीएसएफ की ट्रेनिंग के उपरांत रूप सिंह चौधरी की दूसरी सुपुत्री अंजनी अहिरवार वापस लौटने पर मंडी बामोरा स्टेशन पर मंडल अध्यक्ष साहब राज यादव उप सरपंच सतीश जैन, संजय गुप्ता,भगवान दास दादा,नवीन जैन ने मंडी बामोरा का नाम रोशन करने वाली बिटिया का स्वागत किया।।