A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे
कटनी ग्रामीण – पेयजल पाइप लाइन फूटी महीनों से ग्रामीण पेयजल को लेकर परेशान सरपंच सचिव नही दे रहे ध्यान।

कटनी ग्रामीम – महीनों से वार्ड नंबर 01 की पेयजल पाइप लाइन फूटी हुई है ग्राम वासी पेयजल के लिए डर डर भटक रहे है पाइप से व्यर्थ बह रहा पानी जिम्मेदार सरपंच सचिव नही दे रहे ध्यान वार्ड पंच ममता प्रह्लाद कोरी का कहना है कि कई बार सरपंच छूट्टू कोल व सचिव अंजना को सुधार हेतु बोला गया परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी सुधार कार्य नही कराया गया सरपंच को वार्ड नंबर 2 का पंच जो सरपंच का ड्राइवर है सरपंच को लगातार गुमराह कर रहा है जिला प्रशासन से सुधार हेतु मीडिया के माध्यम से निवेदन किया गया है।