
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
एनसीआईएस के महामंत्री आरपी सिंह एवं एनसीआईएस के केंद्रीय अध्यक्ष बीजी गौतम और झांसी मंडल के ऊर्जावान ओजस्वी वक्ता आदरणीय मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं झांसी मंडल के लोकप्रिय क्रांतिकारी नेता युवाओं के प्रेरणाश्रोत आदरणीय भानु प्रताप सिंह चंदेल एवं हेड क्वार्टर ब्रांच 1 के शाखा सचिव राजेश गौर के द्वारा सिग्नल एंड टेलीकॉम रेलवे झांसी में पदस्थ पण्डित सुनील पुरोहित नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज झांसी को हेड क्वार्टर ब्रांच 1 का संघठन सचिव मनोनीत किया गया !
हेड क्वार्टर ब्रांच 1 के शाखा सचिव राजेश गौर ने उनका मनोनयन किया !
साथ ही उम्मीद जताई है की इनके नेतृत्व में संघठन को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग मिलेगा और संगठन मजबूत होगा !
सुनील पुरोहित के मनोनयन पर एन जोगा राव,संजय कुमार,जितेंद्र यादव, आबिद खान, नासिर,राघवेन्द्र तिवारी, नंदकिशोर कुशवाहा,मनीष कुमार ,अमन गांचले आदि ने बधाई दी !