A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

प्रशासन को नही जनता की चिंता जनता भटक रही है पानी की तलाश में:- जिला पं.सदस्य राजा ठाकुर

प्रमुख सचिवों के आदेशो का नही हो रहा पालन

 

बैतूल – भैंसदेही

भैसदेही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के ग्राम पंचायत गोरेगांव, झल्लार, कामीदाढाना, धामनगांव एंव अन्य ग्राम पंचायतो की पेयजल समस्या हेतु पंचायत के सरपंच, जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री नरहरि जी से आवेदन प्रस्तुत कर पेयजल के समाधान हेत निवदेन किया था। गोरेगाव में आज भी स्पाट सप्लाई से पेयजल दिया जा रहा है। जबकि शिकायत के अनुसार 200 मीटर पाईपलाईन कर दि जाती तो ग्राम के अधिकांश घरों तक पेयजल उपलब्ध हो जाता है। गोरेगांव में एक अतिरिक्त नलकुप खनन किया गया

परन्तु स्वच्छ पानी नही आने से उसका उपयोग नही किया जा रहा है। ग्राम पंचायत धामनगांव में 15 दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है। कामीदाढाना में आंगनवाडी हेतु नलकुप खनन किया गया परन्तु विद्युत मोटर नही डाली गई। राजा ठाकुर के प्रयास से गांव के रतिराम के खेत की मोटर डालकर पानी उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है। ग्राम पंचायत डेढवाकुण्ड के लामघाटी में योजना डेढ वर्ष से पूर्ण हो गई है। परन्तु घरों में पेयजल उपलब्ध नही कराया जा रहा है। उपयंत्री बडोले, असत्य बोलकर समस्या उन्हे उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल हेतु डबरों एवं नदी का पानी पिने हेतु विवश है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!