
बड़ी ख़बर : घनसाली बालगंगा में डूबा युवक, शव बरामद
घनसाली बालगंगा में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने बरामद किया।
टिहरी- आज एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली है कि घनसाली में बालगंगा में नहाते समय एक युवक नदी में डूब गया है, जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है | प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोस्ट घनसाली से एसआई सावर सिंह व कोटि कॉलोनी से एसआई पंकज खुरोला को एसडीआरएफ की हमारी टीम में आवश्यक उपकरणों के साथ भेजा गया है।एसडीआरएफ की टीमों द्वारा आज यहां गहन तलाशी अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ के गहरे डाइवर का 0 अनिल नेगी द्वारा 20 से 25 फीट गहराई में गोता लगाते हुए, संदिग्ध डूबे हुए युवक को ढूंढ निकाला गया, जिसे रेस्क्यू टीम के संयुक्त अभियान से बाहर निकालकर जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मृतक का विवरण:- अखिलेश राणा पुत्र अब्बल सिंह राणा,
उम्र 21वर्ष,
निवासी मेढ़ मारवाड़ी घनसाली।।