
निर्दोष युवकों को पीटने और रिश्वत लेने में सिपाही लाइन हाजिर , दरोगा के खिलाफ जांच शुरू
अलीगढ़ में बिजली विभाग के संविदा कर्मी दो युवकों को हवालात में डालने और एक युवक से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने और रुपये न देने पर दूसरे युवक की पिटाई के मामले में आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया । मामले में आरोपी दरोगा के खिलाफ भी जांच चल रही । हरदुआगंज थाना अंतर्गत कलाई गांव के सोनू पुत्र ओमप्रकाश ने 17 मई को एसएसपी से मिलकर बताया था कि उनका छोटा भाई वैभव और भवनगढ़ी निवासी प्रशांत पुत्र चंद्रभान इटावली बिजली घर में संविदा कर्मी हैं । 23 मई की दोपहर हलके के दरोगा बिजली घर पहुंचे और दोनों को थानाध्यक्ष द्वारा बुलाने की बात कहकर अपनी कार से थाने ले गए , जहां हवालात में डाल दिया । उन्होंने थाने पहुंचकर दरोगा से दोनों के अपराध के बारे पूछा तो उन्होंने तीन साल पुरानी सट्टेबाजी से संबंधित खबर गांव के एक व्हाट्स एप ग्रुप पर वायरल करने की बात कही । साथ ही छोड़ने के लिए दस हजार रुपये मांगे । रुपये देने से इंकार करने पर वैभव का शांतिभंग में चालान कर दिया । डॉक्टरी परीक्षण के दौरान सिपाही मनीष से अस्पताल में वैभव को पिटवाया । प्रशांत के परिवार वालों ने पांच हजार रुपये दे दिए तो उसे छोड़ दिया ।