A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

खाद बीज कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण

खाद, बीज एवं कीटनाशक औषधी दुकानों का किया जा रहा है निरीक्षण

जिले के किसानों को खरीफ सीजन में उच्च गुणवत्ता पूर्ण बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक औषधियां उपलब्ध हो सके इस हेतु उप संचालक किसान कल्यााण तथा कृषि विकास जिला विदिशा द्वारा जिला स्तरीय गुण नियंत्रण निरीक्षण दल का गठन किया गया है। इस दल द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों में स्थित लायसेंस धारी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं के प्रतिष्ठाानों का निरीक्षण किया जाना है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षक द्वारा सतत निरीक्षण एवं नमूने लिये जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशालाओं को भेजे जाने है।
इसी तारतम्य में जिला स्तरीय निरीक्षण दल के द्वारा विदिशा के मेसर्स बंसल ट्रेडर्स, मेसर्स सीडवाला बाबा, मे. कास्तकार सीडस, मे. गरिमा एग्रो केमीकल्स, मे. मधूसुदन बीज भण्डार, मे. दांगी कृषि सेवा केन्द्र, मे. हार्टिका बीज भण्डार आदि के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण कृषि आदान सामग्री प्रदाय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से बीज के 40 एवं उर्वरक के 11 नमूनें लिये जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशालाओं को भेजे गये।
जिला स्तरीय निरीक्षण दल में श्री महेन्द्र ठाकुर सहायक संचालक कृषि , श्री आर के शर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विदिशा, श्री हरिहर सिंह राजपूत कृषि विकास अधिकारी विदिशा एवं श्री सुनील कुमार त्रिपाठी कृ.वि.अधिकारी विदिशा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं के लायसेंस, स्टॉक पंजी, वितरण रजिस्टर एवं बिल बुक आदि की जांच की गई। साथ ही गौदामों का निरीक्षण कर उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया।
विभाग के उप संचालक श्री के.एस. खपेडिया ने समस्त आदान विक्रेताओं से आव्हान किया है कि अपने प्रतिष्ठांनों पर उच्च गुणवत्ता पूर्ण कृषि आदान सामग्री ही विक्रय करें एवं कृषक को पक्का बिल अवश्य उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान किसी भी विक्रेता के प्रतिष्ठान पर अनियमित्ता पाये जाने पर उसके विरूद्ध गुण नियंत्रण एक्ट के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!