

रामपुर। पनबडीया में चमरुवा विकास खंड के पीछे नई कालोनी बसी है जिसकी आबादी लगभग चार हजार है लेकिन यहा के वासी सभी सुविधाओं से वंचित है ।मोहल्ले में पक्की सड़क नही हैं। नाली भी कच्ची है जिसका पानी सड़क पर आ जाता है ,और पानी की निकासी का भी कोई रास्ता नहीं है ,जलभराव से अनेकों प्रकार की बीमारियों का खतरा इन कालोनी वालो पर मंडरा रहा है लेकिन किसी का भी ध्यान इस और नही जा रहा है। कालोनी वासियों में बिरजू,मदनपाल रावत ,शीला देवी,रमेश कुमार,ख्यालीराम ,विजय कुमार,सोनू कुमार राकेश कुमार विमल कुमार जयपाल सिंह,संजू