A2Z सभी खबर सभी जिले कीसोनभद्र

अनपरा थाना में महावीरी झंडा जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

चन्दन गुप्ता

सोनभद्र//अनपरा परिक्षेत्र में 2 अप्रेल को निकलने वाले महावीरी जुलूस को शांति एवं सौहार्द का प्रतीक बनाने तथा बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए अनपरा थाना में मानिदों तथा महावीरी जुलूस से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। दुद्धी एसडीएम सुरेश राय और पिपरी के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने महावीरी शोभायात्रा की सभी बिदुओं पर विस्तृत जानकारी ली।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से सामंजस्य बनाए रखने का आग्रह किया। एसडीएम और सीओ ने चेताया कि उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। अनपरा थाना प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि शोभायात्रा में भारी संख्या में पुलिस बल की पैनी नजर रहेगी। जुलूस में शामिल होने वाले युवक नशे का सेवन नही करेंगे। जुलूस के एक दिन पूर्व परिक्षेत्र में साफ-सफाई, विद्युत, मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने समेत अन्य सभी कार्य पूरा कर लिए जाएंगे। बैठक में अग्निशमन वाहन, पेयजल, एंबुलेंस आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। महावीरी झंडा समिति के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने आश्वस्त किया कि समिति के वांलेटियर पुलिस के साथ जुलूस को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से भारतीय एकता का प्रतीक होगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!