
द•पू•म•रेल्वे के अंतर्गत ईतवारी स्टेशन का आधुनिकीकरण कर यात्री सुविधाओ को बढाने कै उद्देश्य से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमे स्टेशन से लेकर यार्ड तक का काम शामिल है। ईतवारी स्टेशन पर प्लेटफार्म नं•6को 24बोगियो वाली ट्रेनो के हिसाब से बनाया जा चुका है। कुछ भाग मे अभी शेड निर्माण बाकी है। प्रवेश के लिए नए गेट बन चुका है। प्लेटफार्म नं•6मे बैठक व्यवस्था अभी पूरी तरह से नही हो पाया है। प्लेटफार्म नं•4की चौड़ाई भी कम है। राजनांदगांव से कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन का काम जारी है अभी पूरा होना बाकी है ।अब देखना यह है कि ईतवारी स्टेशन पर सारी सुविधाए एवं निर्माण कार्य मे कितना समय लगता है।