A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुसहरी में चुनावी सभा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया संबोधित

मुसहरी में चुनावी सभा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया संबोधित

विजयीपुर के मुसेहरी में बिहार प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के गोपालगंज के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल पासवान के पक्ष में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालगंज से नौजवान भाई के लडावत बानी ।10 वर्ष आप लोगों ने एनडीए प्रत्याशी को देख लिया ।पिछले 5 वर्ष के आपके सांसद आए हैं क्या। उन्होंने मोदी पर बरसते हुए कहा कि मोदी जी सिर्फ झूठ बोलते हैं ।उन्होंने कहा कि जब तक मोदी जी को हरा नहीं लेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे । मोदी जी ने कहा था कि दो करोड़ नौकरी देंगे । दिया क्या। उनके पिछले 10 साल में बेरोजगारी, गरीबी ,महंगाई बढ़ी है। वे सिर्फ ठगे हैं। केन्द्र और बिहार दोनों जगह राजग की सरकार है ।बताइए यह आप लोग कि भोरे की जनता को क्या मिला है ।बिहार के नौजवान के, किसान के खाली ठगले बाने ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने के शासनकाल में हमने थावे मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है । थावे को मेडिकल कॉलेज दिया है ।हमारी सरकार ने 3 लाख को नौकरी दिया है। साढ़े चार लाख शिक्षकों को भर्ती किया है। अगर आई एन डी आई ए गठबंधन की सरकार बनती है तो 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। हमने अपने शासनकाल में जो मानदेय पर नौकरी करते हैं उनका मानदेय दुगुना कर दिया ।उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बीमार है डॉक्टर ने कहा कि 3 सप्ताह आराम कीजिए ।मैंने कहा कि 3 सप्ताह में तो चुनाव खत्म हो जाएगा ।अभी तक हमने 180 चुनावी सभा किया है । हमारे पास सिर्फ एक हेलीकॉप्टर है। भाजपा के पास बीस से अधिक हेलीकॉप्टर है और उनके यहां पूरे केंद्र के सभी मंत्री ,बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं । अकेले 34 साल का बिहार का बेटा ही मोदी जी के 200 फायर ब्रांड नेताओं को लड़ा रहा है ।सरकार बनते ही एक करोड़ को नौकरी देंगे ।और फटाफट 5 किलो अनाज के बदले महीने में प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज देंगे ।बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे ।पहले की तरह सेना से लेकर हर जगह बहाली करके नौकरी देंगे ।अग्नि वीर स्कीम को खत्म कर देंगे ।उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी की हार निश्चित है। हमारी सरकार बनेगी तो नया बिहार बनाएंगे ।
सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि अभी भी आप लोग संभल जाइए ।मोदी जी की सरकार बनी तो इस बार संविधान बदल देंगे ।बाबा साहब का बनाया संविधान है उसे बचाने के लिए मोदी को सत्ता से बेदखल कर देना है । उन्होंने कहा कि मोदी जी देश की 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं । उन्होंने अपना वादा क्यों नहीं पूरा किया। उन्होंने कहा था कि भाजपा सत्ता में आ गई तो अच्छे दिन आएंगे। अच्छा दिन आया क्या ।कहा गया रोजगार देने का सपना ।सबके खाते में 15 लाख रुपया आया क्या । उन्हें चंदा मिल गया तो सब भूल गए ।उन्होंने कहा कि नेता जनता से वादा कर सकता है किंतु अगर पूरा नहीं करता है तो जनता को उसे उखाड़ फेंक देना चाहिए । 2014 में किया गया कोई वादा मोदी जी ने पूरा नहीं किया तो अब आपके पास हाथ में वोट है। उन्हें वादा खिलाफी के दंड में गोपालगंज से उखाड़ फेंकिए। हम उनके विरोधी नहीं है। हमारे भी प्रधानमंत्री मोदी जी ही हैं।आपके हाथ में वोट की ताकत है वोट की चोट से मोदी जी को सत्ता से बेदखल कर आई एन डी आई ए के प्रत्याशी को जीताकर मौका दीजिए। आपका नेता आपको वादा करता है तो पूरा करेगा । सभा को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, प्रेम नाथ चंचल,बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर यादव ,हथुआ के राजेश प्रसाद कुशवाहा ,प्रखंड अध्यक्ष राधा यादव, सुनील यादव, वृद्धि चंद गुप्ता ,मुखिया संदीप यादव, डा गामा यादव, धर्मेंद्र मांझी, कैप्टन राजनंदन यादव प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अमरेश यादव, उमेश ठाकुर,सोनु खां, वसीम अंसारी, कपिल देव पासवान, देवेन्द्र यादव, सुशील यादव, सहित अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया तथा सभा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!