
भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरसती जनता
अलीगढ़ के वार्ड नम्बर 51 माबूद नगर सबा मार्केट के पास लोगो ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया । एक तरफ सरकार की योजना हर घर जल पहुंचने की बात कहते हैं । तो वह कहीं कहीं धरातल पर झूठी नजर आई है । लोगों ने बताया काफी समय से पानी नहीं आ रहा । पार्षद को फोन करो तो फोन नहीं उठता । ना ही नगर निगम हमारी सुन रहा है । भीषड़ गर्मी पड़ रही है । पानी समस्या का समाधान नही हो रहा । घर में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं । जब वोट का टाइम आता लोग आते हैं और तरह – तरह के वादे करते हैं । लेकिन जीतने के बाद कोई भी नेता हमारी समस्याओं की सुनने नहीं आता । जब तक पानी नहीं मिलेगा हम धरना देंगे । कोई अधिकारी हमारे पास अभी तक नहीं आया ।